उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों में शिथिलता बरतने पर दो ठेकेदारों पर डेढ़-डेढ़ लाख का जुर्माना - लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान दो ठेकेदारों पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 11:20 AM IST

लखनऊ : विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों में शिथिलता बरतने पर दो ठेकेदारों पर डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया. उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाए.


बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने सबसे पहले प्रधानमंत्री आवासों की समीक्षा की. इसमें बसंतकुन्ज योजना के सेक्टर-एन में बनाये गये 2256 आवासों में से एक ब्लाॅक में मेसर्स अंशुल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की गति धीमी पाये जाने पर उपाध्यक्ष ने फर्म पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया, वहीं बसन्तकुन्ज योजना के सेक्टर-आई में नये बनाये जा रहे 4512 भवनों की प्रगति संतोषजनक रही. इसके सम्बंध में उपाध्यक्ष ने कहा कि भवनों का निर्माण सितम्बर, 2023 तक तथा समस्त विकास कार्य जनवरी, 2024 तक हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए. उन्होंने ठेकेदारों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्माणाधीन भवनों में ग्रीन नेट का प्रयोग किया जाए, साथ ही श्रमिकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हुए हेलमेट आदि सुरक्षा उपकरण मुहैया कराये जाएं. इस क्रम में उपाध्यक्ष ने ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट व झीलों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये.


हेरिटेज जोन के अंतर्गत ऐतिहासिक इमारतों में फसाड लाइटिंग के कार्य की प्रगति धीमी होने पर उपाध्यक्ष ने फ्रेंड्ज इलेक्ट्रिकल्स पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए अधिकारियों को तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिये. बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं में स्थित सामुदायिक केंद्रों को टेंडर कराकर संचालित किया जाए. उपाध्यक्ष ने कहा कि मिशन कायाकल्प के तहत 136 प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प तथा दो अभ्युदय विद्यालयों का निर्माण किया जाना है. इसके लिए उन्होंने अभियंताओं को जोन वार स्कूलों का सर्वे करके कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये. बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, मनोज सागर, राजकुमार एवं केके बंसला समेत अन्य अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे.

एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 'वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार आकर विभिन्न पटलों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें मानसिक एवं शारीरिक परेशानी होती है. इसके लिए प्रत्येक माह के चौथे बृहस्पतिवार को इस विशेष शिविर की व्यवस्था की गई है. शिविर के दौरान जानकीपुरम के सेक्टर-जे निवासी राजीव कुमार मिश्रा द्वारा चालान सत्यापन कर रजिस्ट्री कराने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर उपाध्यक्ष ने कार्यवाही में देरी पर सम्बंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई. प्रकरण को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये.


गोमती नगर के विश्वास खंड निवासी देवव्रत मिश्रा द्वारा अवैध निर्माण के सम्बंध में शिकायत की गयी, जिस पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह को दो दिन में स्थल निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये. इसके अतिरिक्त बालागंज स्थित जल निगम रोड निवासी अर्चना अग्निहोत्री द्वारा मृतक आश्रित देयकों का भुगतान किये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर उपाध्यक्ष ने प्रभारी (अधिष्ठान) को कमेटी हाॅल में बुलाकर तत्काल प्रकरण का निस्तारण करने के आदेश दिये. इसके अलावा गोमती नगर के विनीत खंड निवासी रमेश पोपरानी ने भूखंड के अतिरिक्त भूमि के निबंधन के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किया. इस पर उपाध्यक्ष ने उप सचिव माधवेश कुमार को तीन दिन में स्वीकृति लेकर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये. अपर सचिव ने बताया कि आज शिविर में कुल 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 08 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, वहीं शेष प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध में समय सीमा निर्धारित करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है.


यह भी पढ़ें : यूपी में बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर सुनवाई की तिथियां जारी, नियामक आयोग की यह है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details