उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में दो कंस्ट्रक्शन कंपनियां ब्लैक लिस्टेड, नगर आयुक्त ने दर्ज कराई FIR - वाराणसी में दो कंपनियां ब्लैक लिस्टेड

वाराणसी नगर निगम में नगर आयुक्त ने दो कंस्ट्रक्शन कंपनियों को 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट (Two construction companies blacklisted in Varanasi) कर दिया है. इनके खिलाफ FIR भी दर्ज करायी गयी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 8:01 AM IST

वाराणसी: वाराणसी नगर निगम (Varanasi Municipal Corporation) में नगर आयुक्त इन दिनों भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही करने वालों के खिलाफ काफी सख्त नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसे ही कार्य को जारी रखते हुए वाराणसी के नगर आयुक्त शिबू गिरी ने नगर निगम की दो कंस्ट्रक्शन फर्मों को 5 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड (Two construction companies blacklisted in Varanasi ) करते हुए उनके विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है. इस कार्रवाई से नगर निगम के ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. इनके खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है और उनकी जमानत राशि भी जब्त कर ली गई है.

नगर आयुक्त ने बताया कि फर्म मेसर्स एसकेआर कंपनी को मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत कार्य आवंटित हुआ था. इस कंपनी को 16 लाख 95 हजार की धनराशि से बड़ा लालपुर ब्लाक-सी में नवीन सीमा विस्तार का कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके ठेकेदार अरुण कुमार सिंह हैं, जो महादेव नगर कालोनी अनौला के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि मेसर्स जेपी इंजीनियरिंग एन्ड कंस्ट्रक्शन वर्क्स को 14 लाख 72 हजार रुपए से बड़ा लालपुर ब्लॉक बी पार्क के सुंदरीकरण का कार्य करना था. इस कंपनी के ठेकेदार सलारपुर निवासी आनद प्रकाश मिश्र हैं.

वाराणसी में दो कंपनियां ब्लैक लिस्ट किये जाने को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि दोनों ही कंस्ट्रक्शन साइट्स पर 28 मार्च को अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया था कि कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा था.

सामान्य अभियंत्रण विभाग ने दोनों फर्मों को दो बार नोटिस दिया था. जवाब देने को पर कोई भी उपस्थित नहीं हुआ और न ही कार्य की गुणवत्ता में सुधार हुआ. अभियंत्रण विभाग ने इन सभी बातों से नगर आयुक्त को अवगत करवाया. इसके बाद उनके निर्देश के क्रम में अभियंत्रण विभाग नगर निगम के अभियंता सुखपाल सिंह की तहरीर पर दोनों फर्मों के ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details