उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बच्चे की पिटाई करने वाले चौकी इंचार्ज समेत दो कॉन्स्टेबल निलंबित

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने के अंतर्गत आने वाली तेलीबाग पुलिस चौकी इंचार्ज और दो कांस्टेबलों द्वारा शुक्रवार को एक मासूम की बेरहमी से पिटाई की गई थी. पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज समेत दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने की कार्रवाई.

By

Published : Jun 30, 2019, 9:04 AM IST

लखनऊ: राजधानी में पुलिस की बेरहमी के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी एक्शन में नजर आए. बच्चे की पिटाई के आरोप में एक चौकी इंचार्ज और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने की कार्रवाई.

क्या है मामला
⦁ एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई के मामले में एसएसपी द्वारा एसपी विधानसभा को दी गई जांच के क्रम में विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की गई.
⦁ इस रिपोर्ट में पाया गया कि जुवेनाइल या बाल अपचारी के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर विधिवत कार्रवाई नहीं की गई.
⦁ साथ ही जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के प्रावधानों का पालन न करके अवैधानिक तरीके से जांच के क्रम में अवैध तरीके से पूछताछ की गई.
⦁ इस मामले में पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग चौकी इंचार्ज रजनीश वर्मा, कॉन्स्टेबल दिनेश त्रिपाठी और हेड कॉन्स्टेबल संदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
⦁ साथ ही सीओ कैंट कार्यालय में तैनात मुंशी राजेंद्र पटेल को भी विभागीय दंडात्मक कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details