उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः डिवाइडर से टकराई पीआरवी वैन, दो सिपाही घायल - पीआरवी वैन डिवाइडर से टकराई

राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में पीआरवी वैन पर तैनात दो सिपाही सड़क हादसे में घायल हो गए. इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार ने बताया कि घायल दोनों सिपाहियों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

गाजीपुर थाना
गाजीपुर थाना

By

Published : Oct 15, 2020, 7:31 AM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात पीआरवी गाड़ी पर तैनात दो सिपाही सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल दोनों सिपाहियों को इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है पीआरवी नंबर 4568 गाड़ी किसी सूचना पर सर्वोदय नगर की तरफ जा रही थी, उसी दौरान अनियंत्रित होकर गाड़ी डिवाइडर में जा टकराई. इस हादसे में पीआरवी गाड़ी पर बैठे सिपाही रंजीत भारती और सोमेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.

इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार से मिली जानकारी में बताया गया कि देर रात करीब 10:30 बजे पीआरबी नंबर 4568 किसी सूचना पर सर्वोदय नगर की तरफ जा रही थी, जिसपर सिपाही रंजीत भारती और सोमेंद्र कुमार बैठे हुए थे. अचानक गाड़ी अनियंत्रित होने की वजह से डिवाइडर पर चढ़ गई. इस एक्सीडेंट में दोनों ही सिपाहियों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं, स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details