लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है. एक ओर एलडीए जहां आवासीय कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर एलडीए से नक्शा पास कराए बिना बनाए जा रहे आवासीय भवनों के खिलाफ भी एलडीए सख्त है.
दो व्यावसायिक निर्माणों को किया सील : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शहर में अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. निर्देशों के क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन जोन एक की टीम ने गोमतीनगर में घरेलू उपयोग में अवैध रूप से किये गये दो व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया. प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि 'गोमती नगर के विशालखंड में प्लाट संख्या 3/177 पर 540 वर्गमीटर में आवासीय भू-उपयोग के होने के बावजूद स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण कराया गया था. साथ ही गोमती नगर के विवेकखंड में प्लाट संख्या 3/2 पर आवासीय भू-उपयोग के होने के बाद व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था.'