लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित विराट नगर में एक मकान के बेसमेंट में बने कमरे में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक कमरे में धुआं भर गया. धुएं से दम घुटने के कारण 2 मासूमों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मकान की छत तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. बच्चों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर के विराट नगर में बने आशुतोष वर्मा के मकान में आग लगी थी.
मकान में आग लगने से दो बच्चों की मौत - मकान में लगने दो बच्चों की मौत
राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित विराट नगर में एक मकान में आग लग गई. आग लगने से कमरे में धुंआ भर गया, जिसकी घुटन से दो बच्चों की मौत हो गई.
![मकान में आग लगने से दो बच्चों की मौत सांकेतिक इमेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10349086-thumbnail-3x2-imgluc.jpg)
आशुतोष के मकान में किराए पर निवास कर रहीं खुश्बू ने बताया कि उसके बड़े बेटे रितिक ने अलाव जलाने के लिए एक गत्ते में आग लगाई थी. अलाव की आग कब कमरे में लग गई, किसी को कुछ पता ही नहीं चला. कृष्णानगर इंस्पेक्टर महेश कुमार दुबे ने बताया कि आशुतोष वर्मा के मकान में सनी नाम का एक व्यक्ति किराए पर रहता है. सनी के कमरे में अलाव जलाने से घटना हुई है. पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से छत तोड़कर दो बच्चों रितिक (4 वर्ष) और शांतनु (1 वर्ष) को बाहर निकाला. बेहोशी की हालत में दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.