लखनऊ: नहर में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के खर्जा नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस नें गोताखोरों की मदद से दोनों शव को बाहर निकाला.
नहर से शव को निकालते गोताखोर
लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र के खर्जा नहर में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. काशीराम आवास योजना कॉलोनी में रहने वाले राजू रावत का 12 वर्षीय बेटा मोहित और अक्षय कुमार का 10 वर्षीय बेटा विष्णु दोनों बिना बताए घर से नहर में नहाने गए थे. नहाते वक्त दोनों गहरे पानी में चले गए, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव को नहर से निकाला.