उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तेज रफ्तार दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, कई यात्री घायल

यूपी की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज के बैकुंठ धाम फ्लाईओवर ब्रिज पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार दो रोडवेज बसें आमने-सामने टकरा गईं. हादसे में कई यात्री घायल हो गए और चालक भाग निकले. पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत.

By

Published : Aug 31, 2019, 6:04 AM IST

लखनऊ:राजधानी में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है. ऐसा ही एक ताजा मामला हजरतगंज के बैकुंठ धाम फ्लाईओवर पर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार के कारण दो बसें आमने सामने से टकरा गईं. जिसमें दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत.
चिनहट थाना के चौकी इंचार्ज ने पुलिस को सूचना दी. आस-पास के लोगों की मदत से बस के अंदर घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया. दोनों बसों को रास्ते से हटाया गया. मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस और सीओ ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
तेज रफ्तार का रिजल्ट
  • पूरा मामला हजरतगंज के बैकुंठ धाम फ्लाईओवर का है.
  • झांसी डिपो यूपी 77एएन 0512 व कैसरबाग डिपो यूपी 70एफटी 1065 में तेज टक्कर हो गई.
  • दोनों बसों में तेज टक्कर होने से बस में सवार 10 से अधिक यात्री घायल हो गए.
  • मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
  • दोनों बसों की जोरदार भिड़ंत आमने-सामने होने से दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गई.

इसे भी पढ़ें:-मिलिंग प्रोसेस की मदद से एलडीए करेगा रोड को रिसाइकल

हजरतगंज के बैकुंठ धाम फ्लाईओवर ब्रिज पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार रोडवेज बसें आमने-सामने टकरा गईं. हादसे में कई यात्री घायल हो गए. पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीओ, हजरतगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details