लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में भले ही बसों से डीजल चोरी के तमाम प्रकरण सामने आते हों, लेकिन इस बार ड्राइवर-कंडक्टरों की लगन और अधिकारियों की कार्यशैली ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ का नाम रोशन किया है. लखनऊ रीजन के दो डिपो डीजल औसत के मामले में बेहतर साबित हुए हैं. इनमें एसी बसों का डिपो अवध डिपो और बूढ़ी हो चुकीं तमाम बसों वाला उपनगरीय डिपो शामिल हैं. इन दोनों डिपो को बेहतर डीजल औसत लाने के मामले में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने 50-50 हजार रुपए का इनाम दिया है.
दो बस डिपो ने किया कमाल, मिले 50-50 हजार रुपए, जानें पूरा मामला - लखनऊ की खबर
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के दो बस डिपो को पूरे रीजन में सबसे बेहतर चुन गया है. बेहतर डीजल औसत लाने पर इन दो डिपो को 50-50 हजार रुपए इनाम दिया गया है. इसके अलावा चार अन्य डिपो को भी सम्मानित किया गया है.
ये डिपो भी हैं शामिल
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के दो डिपो को बेहतर डीजल औसत लाने का प्रतिफल मिला है. वहीं चार अन्य डिपो भी इस काम के लिए सम्मानित किए गए हैं. हाल ही में एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान डीजल एवरेज बेहतर होने के चलते लखनऊ के वातानुकूलित बसों के बेड़े वाले अवध डिपो और अपनी आयु पूरी करने के बावजूद सड़क पर दौड़कर यात्रियों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने वाली और डीजल औसत भी बेहतर लाने वाले उपनगरीय डिपो को भी पुरस्कार मिला है. इन दोनों डिपो के अलावा साहिबाबाद डिपो, शाहगंज डिपो, फैजाबाद डिपो, बस्ती डिपो शामिल हैं.
अवध ने 66 लाख तो उपनगरीय ने की 14 लाख की बचत
अवध डिपो ने बेहतर डीजल औसत लाकर साल भर में कुल 66 लाख रुपए की बचत की, वहीं उपनगरीय डिपो की बात करें तो यहां पर बसें भले ही काफी पुरानी हो चुकी हों, लेकिन डीजल औसत के मामले में यह डिपो भी काफी बेहतर साबित हुआ है. साल भर में इस डिपो ने 14 लाख रुपए की बचत की है. 2018-19 की तुलना में इन दोनों डिपो ने 2019-20 में डीजल औसत काफी अच्छा किया है. इसी का इन दोनों डिपो को इनाम भी मिला है.
लखनऊ क्षेत्र प्रदेश का ऐसा एकमात्र क्षेत्र है जहां दो डिपो को बेहतर डीजल औसत के मामले में अवॉर्ड मिला है. अवध डिपो एसी बस डिपो है. पहले यहां का एवरेज 4.31 प्रति किलोमीटर था जो अब 4.53 किलोमीटर हो गया है. इस तरह से इस डिपो ने 66 लाख रुपए की बचत की है. हमारा दूसरा डिपो उपनगरीय है. इस डिपो का भी 5.31 से 5.44 प्रति किलोमीटर एवरेज हो गया है. इस डिपो ने ₹18 लाख की बचत की है. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि लखनऊ रीजन के दोनों डिपो बेहतर कर रहे हैं.
सत्यनारायण, सेवा प्रबंधक, लखनऊ रीजन
उत्तर प्रदेश के कुल छह डिपो बेहतर डीजल औसत लाए हैं. इनमें से लखनऊ रीजन का उपनगरीय डिपो और अवध डिपो शामिल हैं. उपनगरीय डिपो ने लगभग आयु पूरी कर चुकी बसों का संचालन कराकर 14 से 18 लाख रुपए तक की बचत की है. जिसके लिए परिवहन मंत्री ने ₹50000 का इनाम डिपो को दिया है. बेहतर औसत आने की वजह क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक का दिशा निर्देशन है, साथ ही हमारे चालकों की मेहनत है. अब हम और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
काशी प्रसाद, एआरएम, उपनगरीय डिपो