लखनऊः रोड सेफ्टी वीक के दौरान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन विभाग की तरफ से मिर्जापुर के उन दो भाइयों ने भी शिरकत की. ये लगातार सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना इनके नेचर में है.
ये दो भाई करते हैं सड़क सुरक्षा के लिए मुफ्त काम. मिल चुका है नेक इंसान का अवार्ड
अपने ही अंदाज में अनोखे तरीके से आशीष श्रीवास्तव और संजय श्रीवास्तव लोगों को नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करते हैं. यह दोनों भाई यातायात नियमों के लिए खुद डॉक्यूमेंट्री डायरेक्ट करते हैं. एक भाई कैमरा चलाता है तो दूसरा यातायात नियमों पर बनने वाली फिल्म में अहम किरदार निभाता है और इसमें उनका साथ यातायात और परिवहन विभाग के अधिकारी भी देते हैं. गाने बजाने और चुलबुले अंदाज में आम जनता और स्कूली छात्रों को ये नियमों का पाठ पढ़ाते हैं और दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का काम करते हैं. उनके इसी काम के लिए परिवहन विभाग ने हाल ही में गुड सेमेरिटन अवार्ड से सम्मानित किया है.
रिश्तेदार की मृत्यु के बाद फिल्म बनाने की मिली प्रेरणा
लोगों को रोड सेफ्टी रूल्स के प्रति जागरूक करने की यह प्रेरणा उनके एक रिश्तेदार के अचानक सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मिली. तब से लगातार लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठा रखा है. उनके इसी प्रयास के चलते परिवहन विभाग ने एक भाई आशीष श्रीवास्तव को नेक इंसान के अवार्ड से सम्मानित किया है. उनकी इस पहल का स्वागत किया है. खास बात यह है कि यह दोनों भाई मिलकर यातायात पर डॉक्यूमेंट्री तैयार करते हैं.
यह भी पढे़ंः-गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर दिखेगा काशी विश्वनाथ धाम का मॉडल
यातायात पुलिस करती है इनके वीडियो का प्रयोग
एक भाई कैमरा चलाता है और दूसरा ऐक्टिंग करता है. फिर तैयार होती है फिल्म और यही फिल्म मिर्जापुर में यातायात माह के दौरान पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए इस्तेमाल करती है. आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि इस तरह के फिल्म बनाने के एवज में वह यातायात, आरटीओ और शासन से एक भी पैसा नहीं लेते हैं. उनका बस यही उद्देश्य है कि किस तरह से लोगों की जान बचाई जा सके इसलिए निःस्वार्थ भाव से यह काम करते हैं.