नई दिल्ली:नंद नगरी से हेरोइन की खेप ले जाकर यूपी में बेचने वाले दो भाइयों की जोड़ी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गुड्डू खान और अफाक के रूप में की गई है. इनके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
दो सगे भाइयों को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार. डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार, क्राइम ब्रांच में तैनात एसआई दीपक पांडे को सूचना मिली थी कि गुड्डू खान नामक शख्स नंद नगरी इलाके में हेरोइन की खेप लेकर आएगा. अगर छापा मारा जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है. इस जानकारी पर एसीपी उदयवीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विनोद की टीम ने देर रात छापा मारकर गुड्डू खान और अफाक को गिरफ्तार कर लिया. दोनों नंद नगरी के रहने वाले हैं. पूछताछ में और तलाशी में इनके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सगे भाई हैं. वह यूपी के काशीराम नगर निवासी हैं. गुड्डू खान नंद नगरी में रहने वाले एक शख्स के संपर्क में आया और उससे हेरोइन लेकर अफाक को गांव में बेचने के लिए देता था.
गांव में पुड़िया बनाकर बेचता था हेरोइनगिरफ्तार किया गया गुड्डू खान ऑटो चलाता है. वहीं अफाक नंद नगरी के एक ढाबे में काम करता है. वह दिल्ली, यूपी और एनसीआर में हेरोइन का सप्लाई करता था. अभी तक की जांच में इनके खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं मिला है. अफाक ने पुलिस को बताया कि वह काशी रामनगर स्थित अपने गांव के पास छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर हेरोइन बेचता था. पुलिस उन्हें हेरोइन सप्लाई करने वाले शख्स की तलाश कर रही है.