उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हरदोईया के पास हैदरगढ़ नहर मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहीं दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया.

By

Published : Feb 17, 2021, 4:35 AM IST

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत
दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत

लखनऊ: जिले में नगराम के हरदोईया के पास हैदरगढ़ नहर मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहीं दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं. टक्कर लगने से बुरी तरह घायल एक बाइक सवार युवक की सीएससी ले जाते समय मौत हो गई. दूसरे बाइक सवार को सीएचसी से सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर पहुंचे मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने घायल युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ऐसे हुआ हादसा
लोनी कटरा के फतेहपुर जमरवा गांव निवासी अर्पित सिंह उर्फ अविनाश (30 वर्ष) मंगलवार की देर शाम को हैदरगढ़ नहर मार्ग से होते हुए वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच नगराम के आदमपुर पुल के पास सामने से आ रहे बाइक सवार लोनी कटरा के रुकनापुर निवासी अमृत सिंह की बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई. जोरदार टक्कर से दोनों बाइक सवार युवक छिटक कर दूर जा गिरे. अमृत सिंह की बाइक पर बैठीं पत्नी रेनू सिंह, 5 वर्षीय बेटा व 65 वर्षीय मां सुभद्रा सिंह बाल-बाल बच गए. अमृत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक की मौत
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को नगराम सीएससी ले गई. वहां डॉक्टरों ने अर्पित सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल अमृत सिंह को सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. अर्पित सिंह के भाई शारदा प्रसाद सिंह ने बाइक सवार अमृत सिंह के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. घायल अमृत सिंह परिवार के साथ नगराम के कुबहरा गांव बर्थडे मनाने रिश्तेदारी में जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details