लखनऊः जिले के काकोरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात कार ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये है पूरा घटनाक्रम
शनिवार रात करीब 10 बजे मोटी नीम के पास कनार थाना मलिहाबाद निवासी इंद्रजीत (26) पुत्र गुलजारी, प्रदीप (25) पुत्र कमलेश, श्याम (22) पुत्र कमलेश एक ही बाइक (यूपी 32- 4056) पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के पास भलिया गांव जा रहे थे. वह मोटी नीम के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. कार सवार मौके से भाग निकला. टक्कर लगने से मौके पर इंद्रजीत और श्याम की मौत हो गई. वहीं, कमलेश घायल हो गया.
परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
युवकों की मौत की सूचना मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया. रविवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को मिले तो परिजनों ने मृतक की पत्नी को नौकरी और 10 लाख रुपये मुआवाज, जमीन सहित अन्य मांगों को लेकर लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय और क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने परिजनों से बात कर जाम खुलवाया.