लखनऊ: राजधानी की आशियाना थाने की पुलिस ने उसरी गांव में छापेमारी कर मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों अवैध कच्ची शराब बनाने के व्यापार में लिप्त थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है.
लखनऊ: 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मां-बेटे गिरफ्तार - लखनऊ समाचार
राजधानी में आशियाना पुलिस ने बीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने बताया कि शनिवार दोपहर मुखबिर ने सूचना दी थी कि आशियाना थाना क्षेत्र के उसरी गांव में कच्ची शराब का कारोबार बहुत जोर-शोर से चल रहा है. जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां आशीष कुमार व उसकी मां राजरानी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मौके पर पकड़ा गया.
कुछ दिन पहले ही आशियाना थाने की पुलिस ने इसी गांव में छापा मारा था और भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ गांव के 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. मां-बेटे के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत आशियाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है.