लखनऊः राजधानी के गुडंबा थाना अंतर्गत लंबे समय से दो आरोपी बीमा के फर्जी कागज तैयार कर ठगी को अंजाम दे रहे थे. वर्ष 2021 में एमजीएस ऑटोफैब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बीमा के फर्जी कागज बनाकर करते थे धोखाधड़ी, फिर हुआ ये - UP crime news
लखनऊ में फर्जी बीमा के कागज बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए किशन कांत निवासी इंदिरा नगर व सिमरन सिंह निवासी मुलायम नगर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन्होंने जाली दस्तावेजों की मदद से एक कंपनी के नाम पर ग्राहकों से धोखाधड़ी की. ग्राहकों का पैसा हड़प लिया. बीमा के नाम पर फर्जी कागज थमा दिए. गुडंबा थाना प्रभारी सतीश चंद साहू की ओर से गठित टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया.
गुडंबा थाना प्रभारी सतीश चंद साहू ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को धारा 409, 420, 467 ,468, 471 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है. इनके खिलाफ वर्ष 2021 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस टीम इनकी तलाश कर रही थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप