ग्वालियर:शहर की मोहना पुलिस ने हथियारों के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देसी बंदूक और चार कट्टे अधिया आदि बरामद हुए हैं. इसके अलावा आरोपियों के पास से कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपी उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर ग्वालियर के ग्रामीण अंचलों में बेचते थे. बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से यहां अवैध हथियार का कारोबार चल रहा था.
एसडीओपी घाटीगांव प्रवीण अस्थाना ने मामले से जुड़ी अहम जानकारियां दीं. SDOP ने बताया कि कुछ लोग अवैध हथियारों के जखीरे के साथ मोहना इलाके में आते हैं और वे हथियार बेचने के बाद वापस चले जाते हैं. इस सूचना पर एक मुखबिर को तैयार किया गया, जिसने हथियार खरीदने के लिए 50 हजार रुपये का सौदा बदमाशों से तय किया. तय हुए सौदे के मुताबिक बदमाश हथियारों की डिलीवरी देने के लिए केमारी के जंगल में पहुंचे थे.