लखनऊःउत्तर रेलवे लखनऊ में लगातार अपने विभिन्न स्टेशनों को विकसित कर रहा है. जिसमें आलमनगर स्टेशन होज उतरेठिया स्टेशन हो या फिर चारबाग रेलवे स्टेशन. अभी तक यात्रियों की सुविधा के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे की तरफ से एस्केलेटर लगाए गए हैं, जो सीधे एक नंबर प्लेटफार्म से यात्री को सात नंबर प्लेटफार्म तक की सुविधा दे रहे हैं. अब उत्तर रेलवे चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की संख्या को लेकर नया प्लान तैयार कर रहा है. इसके तहत अब चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो आइलैंड प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. इसके लिए जो रेलवे के ही कार्यालय स्टेशन के आसपास आ रहे हैं, उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है. जिससे प्लेटफार्म बनने में परेशानी न हो. दो नए प्लेटफॉर्म बन जाने से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें इन्हीं प्लेटफार्म से संचालित होने लगेंगे. आते समय ट्रेन के स्टेशन पहुंचने में भी ट्रेन रोकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ओरिजनेटिंग ट्रेनें इन्हीं प्लेटफार्म पर खड़ी की जाएंगी. यह प्लेटफार्म सिर्फ ओरिजनेटिंग ट्रेनों के लिए ही बनाए जाएंगे. वर्तमान में चारबाग रेलवे स्टेशन पर नौ प्लेटफार्म हैं. दो नए प्लेटफॉर्म बन जाने के बाद इनकी संख्या 11 हो जाएगी.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दो आइलैंड प्लेटफॉर्म, यहीं से चलेंगी ओरजिनेटिंग ट्रेनें - Originating train operation
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जल्द ही दो आईलैंड प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. इन्हीं दोनों प्लेटफार्म से लखनऊ से चलने वाली ओरिजनेटिंग ट्रेन गोमती एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जानिए उस 'महावृक्ष' के बारे में जिसने दिया 'दशहरी' को जन्म
क्या कहते हैं डीआरएम
लखनऊ में अभी बहुत सारे कार्य अभी पूरे होने बाकी हैं. जैसे लखनऊ की यार्ड रिमॉडलिंग होनी है. लखनऊ में मिशन रफ्तार का प्रोजेक्ट चल रहा है. कैब वे के साइड में और कैब वे के पास में ही नॉर्दर्न रेलवे के दो प्लेटफार्म डेवेलप होने हैं. जिस तरह पूर्वोत्तर रेलवे का प्लेटफार्म नंबर 6 है उसी तरह के दो प्लेटफार्म हम लोगों ने भी प्लान किया है. जो भी हमारे पास जमीन उपलब्ध है जहां पर यात्रियों के लिए इसका उपयोग हो सकता है उसका प्लान हो चुका है. अब जहां पर भी जगह बची है वहां पर इस तरह के प्लेटफार्म डेवलप किए जाएंगे. लखनऊ में दो अतिरिक्त प्लेटफार्म बन जाने से यात्रियों के लिए समय पर ट्रेनों का संचालन हो सकेगा.