उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 हजार लीटर एल्कोहल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के मोहनलालगंज थाना पुलिस और एसटीएफ टीम ने अवैध एल्कोहल को बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 हजार लीटर अवैध एल्कोहल बरामद किया है.

etv bharat
अवैध एल्कोहल

By

Published : Sep 1, 2022, 10:18 PM IST

लखनऊः चोरी छुपे अवैध एल्कोहल को बेचने के काले कारोबार पर लगाम लगाने में जुटी एसटीएफ टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ टीम ने मोहनलालगंज पुलिस की मदद से दो आरोपयों को 2 हजार लीटर अवैध एल्कोहल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी बिल्टी बनवाकर एल्कोहल को ड्रमों में भरकर कानपुर‌ से पिकप में लादकर बेचने के लिए ले जा रहा था. ये गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था.

एसटीएफ टीम पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के बाद गोरखधंधे के मास्टर माइंड की तलाश‌ में जुट गयी है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों पर धोखाधड़ी, आबकारी अधिनियम समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया बुधवार को भारी मात्रा में अवैध एल्कोहल को पिकप डाले में लादकर बेचने के लिए ले जाने की सूचना पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह समेत उनकी टीम व आबकारी टीम के साथ गोसाईगंज मोड़ पर वाहनो की चेकिगं शुरू की गई. इस दौरान एक पिकप डाले को रोका गया, तो चालक वाहन समेत भगाने लगा. पीछा कर पिकप डाले समेत चालक व उसमें बैठे एक अन्य युवक को दबोच लिया. इसके बाद डाले में लदे 10 ड्रमों के ढक्कन खुलवाकर चेक किये गये, तो वह अवैध एल्कोहल से भरे थे. इसमें करीब 2 हजार लीटर एल्कोहल भरा था.

पढ़ेंः घर के बाहर बैठी महिला की पीठ पर शराबी ने घोंपा चाकू

पूछताछ में पकड़े गए चालक नौशाद अली निवासी लतीफनगर थाना बंथरा ने और जमील अहमद निवासी मुंशीगंज थाना असीवन काफी समय से अवैध एल्कोहल को बेच रहे थे. कानपुर के जाजमऊ निवासी गोलू से अवैध एल्कोहल खरीदकर पिकप डाले से फर्जी बिल्टी के सहारे अपमिश्रित शराब बनाने वाले व पेट्रोल मे मिलाने वाले लोगों को बेचते थे.

पढ़ेंः नकली डीजल बनाते पकड़ा गया बीजेपी नेता, आबकारी विभाग ने की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details