उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पारा हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार - आशु हत्याकांड

राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से मुख्य आरोपी की लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुई है.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : Jul 21, 2020, 2:05 PM IST

लखनऊः राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को आशु नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पारा पुलिस ने सोमवार रात फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में पहले ही चंद्रोदय नगर से मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

मृतक ( फाइल फोटो ).

पारा पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी राजवीर प्रसाद लोधी, जो काकोरी के ग्राम सैथा का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पकड़ा गया दूसरा आरोपी गौरव वर्मा उर्फ गौरव राजपूत बल्दी खेड़ा का रहने वाला है. आरोपी को सरोसा पावर हाउस के सामने से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गौरव के पास से राजेंद्र वर्मा की लाइसेंसी पिस्टल, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.

हत्या में प्रयुक्त की गई बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इससे पूर्व शनिवार को पुलिस ने आरोपी शिवसरन सिंह को आलमनगर के बादशाह खेड़ा से गिरफ्तार किया था. जबकि नामजद मुख्य आरोपी राजेंद्र वर्मा और शिवम को घैला पुल से 200 मीटर आगे जेहटा से गिरफ्तार किया था. उनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फोर्ड फिगो कार, देसी पिस्टल, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद की थी.

पूछताछ में पता चला था कि राजेंद्र वर्मा ने अपने चचेरे और ममेरे भाइयों के साथ मिलकर आशु यादव को ताबड़तोड़ फायर कर गोलियों से भून डाला था. हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताई गई थी. मृतक आशु भी हत्या के आरोप में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details