लखनऊः राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को आशु नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पारा पुलिस ने सोमवार रात फरार चल रहे दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में पहले ही चंद्रोदय नगर से मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
पारा पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी राजवीर प्रसाद लोधी, जो काकोरी के ग्राम सैथा का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पकड़ा गया दूसरा आरोपी गौरव वर्मा उर्फ गौरव राजपूत बल्दी खेड़ा का रहने वाला है. आरोपी को सरोसा पावर हाउस के सामने से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गौरव के पास से राजेंद्र वर्मा की लाइसेंसी पिस्टल, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.