लखनऊ:जनपद के जानकीपुरम थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव में शादी के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जानकीपुरम पुलिस ने जांच पड़ताल कर दो आरोपी सुभाष रावत और संजय को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच में जुट गई.
शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - रसूलपुर गांव में शादी हर्ष फायरिंग
लखनऊ में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
![शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17072149-thumbnail-3x2-imagesgg.jpg)
जानकीपुरम थाना प्रभारी बृजेश कुमार के मुताबिक, जांच में सामने आया है ,कि 28 नवंबर को रसूलपुर गांव में आयोजित शादी के कार्यक्रम के दौरान 2 लोगों द्वारा शादी समारोह में खुलेआम हर्ष फायरिंग की गई, जिसका वीडियो 29 नवंबर की रात में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम गठित कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें-पश्चिमी हिमालय पर सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, दिसंबर के दूसरे सप्ताह से बढ़ेगी ठंड