उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त 2 गिरफ्तार, हो सकता है बड़ा खुलासा - lucknow news

रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में लिप्त दो और अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तर में आए हैं. लखनऊ पुलिस की पूछताछ में कुछ नए नाम सामने आए हैं, जो इंजेक्शन और सिलेंडर की कालाबाजारी में शामिल हैं.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2021, 12:40 AM IST

लखनऊ:मानकनगर, अमीनाबाद में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में पकड़े गए गिरोह से दो और लोगों को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्त में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस की माने तो आरोपियों ने गैंग के कई और सदस्यों के नाम कबूले हैं, जो राजधानी में इंजेक्शन व सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस दोनों आरोपियों के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. दावा किया जा रहा है कि इनसे मिली जानकारी पर कई बड़े खुलासे होंगे.

इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

बीते 23 अप्रैल को एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा की टीम ने मानक नगर में 4 लोगों को पकड़ा था. इन आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए थे. इसी दिन अमीनाबाद में भी एक गिरोह पकड़ा गया था. इन दोनों गिरोह से पूछताछ में पुलिस को कुछ नाम पता चले थे, जो इंजेक्शन और सिलेंडर की कालाबाजारी में शामिल हैं. पुलिस इन आरोपियों को तलाश रही थी.

दो को उठाया, पूछताछ जारी

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों पूछताछ जारी रही है. दावा किया जा रहा है कि ये लोग ही मुख्य रूप से इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे. पुलिस को पूछताछ में पता चला है पकड़े गए लोगों के संपर्क में अमीनाबाद की पुरानी दवा बाजार के कई लोग शामिल हैं, जो इंजेक्शन व ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं. इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details