उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर आई

राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में चोरों ने शुक्रवार को चोरी का प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

एसबीआई में चोरी की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
एसबीआई में चोरी की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2021, 10:54 AM IST

लखनऊ:राजधानी के आशियाना थाने की पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेक्टर आई ब्रांच में चोरी का प्रयास करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस में शातिर चोरों के पास से लोहे की एक रॉड और कई प्रकार की चाबियां बरामद की हैं.

इसे भी पढ़ें : चालान काटने पर युवती ने पुलिसकर्मी की टोपी और पर्स छीना


आशियाना थाने के प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता ने बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच है. जहां दोनों शातिर चोर शुक्रवार को बैंक में चोरी का प्रयास कर रहे थे. इस मामले में आशियाना थाने में चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : अब अपराधियों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर लग रहा सीसीटीवी कैमरा


गिरफ्तार चोरों की पहचान सुनील पुत्र बेचा लाल निवासी किला मोहम्मदी नगर और कल्लू पुत्र लोटन निवासी किला मोदीनगर थाना आशियाना बताया है. गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को आशियाना थाने की पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details