लखनऊ: हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियों को यूपी एसटीएफ ने कानपुर से गिरफ्तार किया है. इन पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. फरार चल रहे अपराधी पर 24 से ज्यादा हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं. पकड़े जाने के बाद इनके पास से अंग्रेजी पिस्टल, मैगजीन, देसी तमंचा, कारतूस, विदेशी मुद्राएं और विदेशी हवाई यात्रा के टिकट भी बरामद किए गए.
गुजरात पुलिस की कस्टडी से फरार अपराधी चढ़ा यूपी STF के हत्थे - up stf
यूपी एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने दो कुख्यात अपराधी वसीम बंटा और नईम को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर हत्या और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. यह लोग काफी समय से फरार चल रहे थे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद यह अपराधी कानपुर लौटे थे. इसी दौरान एसटीएफ टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
गुजरात पुलिस की कस्टडी से हुआ था फरार
देश के कई राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुके 50 हजार के इनामी अपराधी वसीम उर्फ बंटा और उसके भाई नईम को एसटीएफ कानपुर यूनिट ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर कानपुर और गुजरात में हत्या और लूट के मुकदमे दर्ज हैं. कुख्यात अपराधी वसीम दिसम्बर 2019 में गुजरात में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इसकी धरपकड़ के लिए 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
हैदराबाद से कानपुर के बीच फर्जी तरीके से की यात्रा, विदेश भागने की थी तैयारी
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद वसीम कानपुर आया. फरवरी के महीने में यह कानपुर और हैदराबाद के बीच में लगातार यात्राएं कर रहा था. इसके साथी शुभम सिंह की गिरफ्तारी के बाद इसने कानपुर आना कम कर दिया. पकड़े जाने के डर से यह विदेश भागने की तैयारी में था.एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान इसने कई अपराध किए हैं, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. इतना ही नहीं यह फर्जी हवाई यात्रा के टिकट पर सऊदी अरब की यात्रा भी कर चुका है.