लखनऊ:इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में दो एसी चेयर कार कोच (AC chair car coaches in Tejas Express) बढ़ाने का फैसला लिया है. 20 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक तेजस ट्रेन में यह दो कोच लगाए जाएंगे, जो दीपावली में अपने घरों को आने वाले यात्रियों को काफी राहत देंगे.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (उत्तरी क्षेत्र) अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दीपावली पर पर ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को सफर में राहत दी जाए. 20 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक के लिए दो एसी चेयर कार कोच लगाए जाएंगे. यात्री इस ट्रेन में अपने टिकट बुक करा सकते हैं. तेजस ट्रेन लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के बीच संचालित होती है.