लखनऊः उत्तर प्रदेश में नए डीजीपी मुकुल गोयल की नियुक्ति के बाद से विपक्ष को उनसे बड़ी उम्मीद दिख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने उम्मीद है कि नए पुलिस मुखिया के आने से प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार होगा. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि बीजेपी का मतलब ही सुशासन है.
योगी सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया है. नए डीजीपी को लेकर नेताओं के ट्वीट आ रहे हैं. किसी को नए डीजीपी से कानून व्यवस्था दुरुस्त होने की उम्मीद है, तो किसी ने तंज कसे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि आशा है उत्तर प्रदेश में पुलिस का नया नेतृत्व अपनी प्रतिबद्धता जनता के प्रति दिखाएगा.
आगे अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक के भाजपा काल में पुलिस के द्वारा जिस प्रकार की नाइंसाफी आम जनता और विपक्ष के खिलाफ की गई, उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए उस प्रथा का नए डीजीपी खत्म करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस विभाग को जनता के विश्वास का प्रतीक होना चाहिए.
पढ़ें-अखिलेश यादव से मिलने सपा कार्यालय पहुंचे आप सांसद संजय सिंह
बसपा अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा है "जैसा कि सर्वविदित है कि यूपी में चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो, सपा की या वर्तमान में भाजपा की सरकार हो. पुलिस व सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम नहीं करने देने, इनका घोर दुरुपयोग करने के कारण यह सभी सरकारें यहां की जनता को कानून का राज देने में विफल रही हैं. जबकि बीएसपी के शासनकाल में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम करने की छूट दी गई थी. कानून तोड़ने पर पार्टी के सांसद को भी जेल भेजा गया. बसपा की मांग है कि भाजपा सरकार में डीजीपी व अन्य सरकारी तंत्र को स्वतंत्रता और निष्पक्षता से काम करने दिया जाए."
केशव ने ट्वीट कर दिया जवाब
विपक्षी के इन दोनों नेताओं के ट्वीट के बाद योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस की तुलना कुशासन से की है. विपक्ष पर हमलावर केशव प्रसाद मौर्य ने उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि सुशासन का अर्थ भारतीय जनता पार्टी है. कुशासन का अर्थ सपा, बसपा और कांग्रेस हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा यह सच जनता जानती है.