लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में भी प्रदर्शन हुआ. सीएम योगी ने हिंसा को विपक्ष की साजिश करार दिया. सीएम का कहना है कि हम इन शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेंगे. सीएम ने कहा कि हम उपद्रवियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त कर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करेंगे.
सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा कि नागरिकता कानून के मुद्दे पर गुमराह करके लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित करना देशद्रोही कृत्य है. उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है. उपद्रवियों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को जो भी नुकसान पहुंचाया है, हम उसकी वसूली उन उपद्रवियों की संपत्ति नीलाम करके करेंगें.
सीएम योगी के इस बयान के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है, 'जो सरकार जनता से बदला लेने की धमकी दे, उस सरकार का क्या होगा?.