उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में हुई हिंसा को रक्षामंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना - सीएम के बयान पर विपक्ष का हमला

बुधवार को लखनऊ में CAA के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह हिंसा हुई. सीएम योगी ने कहा है कि हम इन उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करेंगे. सीएम योगी के इस बयान के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.

etv bharat
राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट.

By

Published : Dec 19, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 9:51 PM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में भी प्रदर्शन हुआ. सीएम योगी ने हिंसा को विपक्ष की साजिश करार दिया. सीएम का कहना है कि हम इन शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेंगे. सीएम ने कहा कि हम उपद्रवियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त कर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करेंगे.

सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा कि नागरिकता कानून के मुद्दे पर गुमराह करके लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित करना देशद्रोही कृत्य है. उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है. उपद्रवियों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को जो भी नुकसान पहुंचाया है, हम उसकी वसूली उन उपद्रवियों की संपत्ति नीलाम करके करेंगें.

सीएम योगी के इस बयान के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है, 'जो सरकार जनता से बदला लेने की धमकी दे, उस सरकार का क्या होगा?.

प्रसपा अध्यक्ष शिपवाल सिंह यादव ने ट्वीट कर प्रदेश में हुई हिंसा की निंदा की. उन्होंने लिखा कि यह दुखद है कि पूरा देश आज साम्प्रदायिक हिंसा और तनाव की चपेट में है. बेहतर हो कि लोकतंत्र के निर्णयों में लोक इच्छा का सम्मान हो.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि इस सरकार ने भारत की आवाज दबाने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए धारा 144 लागू की. स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया. यही नहीं फोन और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी. सरकार को यह करने का कोई अधिकार नहीं है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य स्थानों पर आज हुई आगजनी एवं हिंसा की घटनाओं के संबंध में मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी से फोन पर बातचीत हुई है. ये घटनाएं बेहद दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं जनता से शांति बनाये रखने की अपील करता हूं. मैं आज वॉशिंगटन से भारत लौट रहा हूं.

Last Updated : Dec 19, 2019, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details