उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद के खिलाफ ट्वीट की डिटेल नहीं दे रहा ट्वीटर, थाई गर्ल की मौत की जांच प्रभावित - भाजपा सांसद संजय सेठ

बीती तीन मई को राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल में थाई गर्ल की मौत मामले की जांच ठंडे बस्ते में चली गई है. दरअसल, इस मामले में भाजपा सांसद संजय सेठ के बेटे पर लगाए गए गम्भीर आरोप आरोप सपा प्रवक्ता आईपी सिंह के थे या फिर किसी ने हैक कर उनके ट्वीटर हैंडल का प्रयोग किया था, इसको लेकर पुलिस ने ट्वीटर से जानकारी मांगी है, लेकिन अभी तक ट्वीटर ने कोई जानकारी नहीं दी है, जिसके कारण जांच प्रभावित हो रही है.

ट्वीट की डिटेल नहीं दे रहा ट्वीटर,
ट्वीट की डिटेल नहीं दे रहा ट्वीटर,

By

Published : Jul 3, 2021, 5:21 PM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रही लड़ाई का असर अब थाई गर्ल मौत मामले की जांच पर भी पड़ रहा है. इस मामले में भाजपा सांसद संजय सेठ के बेटे पर लगाए गए गम्भीर आरोप सपा प्रवक्ता आईपी सिंह के थे या फिर किसी ने हैक कर उनके ट्वीटर हैंडल का प्रयोग किया. कई रिमाइंडर देने के बाद भी ट्वीटर पुलिस को जानकारी नहीं दे रहा है. जिसके कारण जांच प्रभावित हो रही है. 54 दिन बाद भी थाई गर्ल की मौत मामले में जांच पूरी नहीं हो सकी है और जांच ठंडे बस्ते में चली गई है.

बता दें कि, थाई गर्ल की मौत के बाद सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने भाजपा सांसद संजय सेठ के बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई ट्वीट किए थे. जिसपर भाजपा सांसद ने दो माह पूर्व लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में सपा प्रवक्ता और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह का कहना है कि ट्वीट खुद आईपी सिंह ने किए या उनका ट्विटर हैंडल हैक करके किसी ने उसका गलत इस्तेमाल किया यह स्पष्ट नहीं है. इनकी जानकारी के लिए ट्विटर कंपनी से डिटेल मांगी गई है. अभी तक ट्विटर से डिटेल न मिल पाने के कारण आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.

टूरिस्ट वीजा पर आई थी नौकरी करने
पुलिस के मुताबिक, थाईलैंड की युवती पहली बार 2010 में लखनऊ आयी थी. यहां के स्पा संचालक उसे सैलरी पैकेज पर बुलाते थे. वह टूरिस्ट वीजा पर आकर यहां नौकरी करती और वीजा की मियाद खत्म होते ही अपने मुल्क लौट जाती. पुलिस के मुताबिक, 2010, 2018, 2019 और अब 31 मार्च 2021 को चौथी बार युवती यहां आयी थी. यहां वह विभूतिखण्ड स्थित जिंजर होटल में ठहरती थी, जहां से हर रोज राकेश शर्मा के O-2 थाई स्पा में जाती थी. उस वक़्त लॉकडाउन के प्रतिबन्धों की वजह से स्पा सेंटर बंद थे, लेकिन इसकी जानकारी इंटेलीजेंस से लेकर पुलिस तक को नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें-टूरिस्ट वीजा पर चार बार भारत आई थी थाई युवती, खुफिया विभाग अनजान


ये था पूरा मामला
इस मामले में जांच कर रहे अधिकारियों की मानें तो 23 अप्रैल को विदेशी युवती की तबियत बिगड़ी थी, लेकिन कोई उसे अस्पताल नहीं ले गया. 28 अप्रैल को जब उसकी हालत गम्भीर हुई तो O-2 थाई स्पा का मैनेजर सलमान उसे लोहिया अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बिना किसी विदेशी नागरिक को भर्ती करने से इंकार कर दिया. इस पर सलमान से स्पा के मालिक राकेश शर्मा से बात की. सरकार और शासन में ऊंची पहुंच रखने वाले राकेश ने लखनऊ के प्रशासनिक अफसरों और थाईलैंड एम्बेसी में बात की. जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जा सका.इलाज के दौरान बीती 3 मई को लोहिया अस्पताल में थाई गर्ल की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details