उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 बरस 20 हत्याएं: जेल कर्मियों को भारी पड़ रहा अपराधियों पर शिकंजा कसना - लखनऊ अपराधियों ने की हत्या

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद अपराधियों पर शिकंजा कसना जेल कर्मियों को भारी पड़ रहा है. आंकड़े साफ बता रहे हैं कि जब-जब जेल के अधिकारियों और कर्मियों ने जेल में बंद अपराधियों पर लगाम लगाई है, तब-तब अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट...

20 बरस में 20 जेल कर्मियों की हत्या
20 बरस में 20 जेल कर्मियों की हत्या

By

Published : May 19, 2021, 9:16 PM IST

लखनऊ :20 बरस में 20 जेल कर्मियों की हत्या. ये सुनने में आपको कुछ अटपटा जरूर लग रहा है लेकिन, यह घटनाएं उत्तर प्रदेश की जेलों की हकीकत बयां कर रही हैं. या यूं कहे कि अपराधियों पर शिकंजा कसने की कीमत जेल अधिकारियों को जान देकर चुकानी पड़ रही. जब भी दबंग बंदियों पर शिकंजा कसा गया तो अपराधियों ने जेल अधिकारियों की हत्या या फिर हमला कर जेल में आतंक पैदा कर दिया. जेल अधिकारियों की मानें तो अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं. ऐसे में सवाल यह है कि जेल के भीतर अपराधियों के फैले संजाल को कैसे रोका जाए ?

20 बरस में 20 जेल कर्मियों की हत्या

ऐसे मिलती है जेल में अपराधियों को सुविधाएं

चित्रकूट जिला जेल में हुए गैंगवार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया मुकीम काला व पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का खास मेराज अली की हत्या व माफिया अंशू दीक्षित के एनकाउंटर की घटना ने एक बार फिर जेल के भीतर पनप रहे अपराधीकरण की चर्चा तेज कर दी है. एक जेल अधिकारी की मानें- वह जमाने गए जब जेलें आतंक का पर्याय होती थीं. अब साधन संपन्न बंदी यहां चैन की बंसी बजा रहे हैं. यानी जेल में वह फाइव स्टार होटल का मजा ले रहे हैं. कैदी चतुर हैं तो उसे जेल में लजीज भोजन, दूध, अंडा, स्मैक, गांजा, सिगरेट, पान मसाला, शराब और यहां तक की मोबाइल फोन आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इतना जरूर है कि इसके एवज में बंदी रक्षक उनसे मोटी रकम वसूल करते हैं. इसकी पुष्टि इससे की जा सकती है कि बंदी के जेल में आने पर प्रथम गेट से अंतिम पांच-छह प्रवेश द्वारों तक जबरदस्त तलाशी ली जाती है. उनके पास कोई अवांछित समान रह जाए ऐसा संभव नहीं. इसलिए साफ है यह सामग्री उन्हें बाद में दी जाती है. कई बार तलाशी में कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद भी हुई, लेकिन जेल प्रशासन मामूली कागजी खानापूर्ति कर मामला रफादफा कर देता है.

'जेल अफसरों को पुलिस की तरह मिले सुविधाएं'

रिटायर्ड डिप्टी एसपी श्यामाकांत त्रिपाठी का कहना है कि प्रदेश के लगभग सभी बड़े जघन्य अपराधी जेलों में बंद हैं, लेकिन जेल अधिकारियों के पास इतने अधिकार नहीं हैं कि वह इन जघन्य अपराधियों पर शिकंजा कस सकें. जेल में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जेल अफसरों को पुलिस की तरह सुविधाएं देनी पड़ेगी. उन्हें ऐसे संसाधन मुहैया कराने होंगे जिससे वह अपराधियों का डटकर मुकाबला कर सकें. अभी जेल अधिकारियों के पास संसाधन पर्याप्त नहीं हैं.

जानिए, सर्वाधिक चर्चा में रहीं जेल की ये घटनाएं

तारीख-2 जनवरी, वर्ष-1999, समय-सुबह करीब 10.30 बजे, स्थान-लखनऊ जिला कारागार. जेल में बंद लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्रनेता बबलू उपाध्याय पेशी पर जाने के लिए अपने समर्थकों के साथ जेल गेट के मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़ा था. अन्य सामान्य बंदी लाइन में बैठे थे. बबलू के समर्थक सिगरेट पी रहे थे. मौके पर पहुंचे जेल अधीक्षक आरके तिवारी ने सुट्टा लगाने पर फटकार लगाई. इस दौरान बबलू से उनकी कहासुनी भी हुई. उन्होंने उनके समर्थकों पर शिकंजा कसा. नतीजा, 4 जनवरी 1999 को जिलाधिकारी ऑफिस से मीटिंग कर लौट रहे आरके तिवारी की हजरतगंज स्थित राजभवन के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात ने उत्तर प्रदेश के जेल अधिकारियों को हिलाकर रख दिया.

वर्ष-1998, लखनऊ जिला जेल के जेलर अशोक गौतम ने मनमानी करने पर एक दबंग रसूखदार बंदी को जेल सर्किल में जूता से पीटा. नतीजा, 4 अक्तूबर को 1998 को जेल से रिहाई के कुछ ही पल बाद बंदी ने जेल के मुख्य गेट पर ही बम मारकर जेलर की हत्या कर दी.


अपराधियों के शिकार 20 जेलकर्मियों की सूची

नवंबर 2013 अनिल त्यागी डिप्टी जेलर वाराणसी
जून 2007 चंद्रभान सिंह बंदी रक्षक, सुलतानपुर
जून 2007 बृज मणि दूबे बंदी रक्षक, सुलतानपुर
अगस्त 2007 नरेंद्र द्विवेदी डिप्टी जेलर, मेरठ
अगस्त 2003 दीप सागर जेलर, आजमगढ़
मई 2003 राम नयन राम बंदी रक्षक, आजमगढ़
फरवरी 2001 विष्णु सिंह बंदी रक्षक, ललितपुर
महादेव डिप्टी जेलर, लखनऊ
डीवी दूबे डिप्टी जेलर, सोनभद्र
खिलाड़ी सिंह सहायक जेलर, मेरठ
दिनेश सिंह बंदी रक्षक, सीतापुर
तुलसी सिंह जेलर, जौनपुर
हरेंद्र बहादुर सिंह बंदी रक्षक, बनारस
श्याम किशोर मिश्र प्रधान बंदी रक्षक, बांदा
शोभा लाल निषाद बंदी रक्षक, नैनी
अशोक गौतम जेलर, लखनऊ
आरके तिवारी जेल अधीक्षक, लखनऊ
प्रभाकर गौतम बंदी रक्षक, मेरठ
बच्चू सिंह बंदी रक्षक, गाजियाबाद
भारत सिंह बंदी रक्षक, हरदोई
रामेश्वर दयाल बंदी रक्षक, गाजियाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details