लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हॉट स्पॉट क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए भी यह कोरोना वायरस मुसीबत बना हुआ है. अब तक 5 जिलों में 20 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, कानपुर, बिजनौर, वाराणसी और आगरा में कुल 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार चल रहा है.
5 जिलों के 20 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हॉट स्पॉट क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए भी यह कोरोना वायरस मुसीबत बना हुआ है. अब तक 5 जिलों में 20 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, कानपुर, बिजनौर, वाराणसी और आगरा में कुल 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार चल रहा है.
कोरोना वायरस से पुलिस कर्मचारियों को बचाने के लिए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित किया है. डीजीपी ने पत्र जारी कर पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा का दायित्व भी पर्यवेक्षण अधिकारियों को सौंपा है. डीजीपी ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक स्तर पर पर्यवेक्षण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे पुलिस कर्मचारी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहकर कोविड-19 के खिलाफ कार्य करें.
पर्यवेक्षण अधिकारियों द्वारा लगातार प्रथम पंक्ति में काम कर रहे पुलिस कर्मचारियों को ब्रीफ किया जाए कि कैसे कोरोना वायरस से अपना बचाव करना है.
पर्यवेक्षण सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, ग्लव्स, पॉलीकार्बोनेट शील्ड और आवश्यकतानुसार वाइजर अग्रिम पंक्ति में तैनात पुलिस कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं. जिसका पुलिस कर्मचारी अनिवार्य रूप से पालन करें.कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे पुलिस वाहन पीआरबी के वाहन की निरंतर साफ सफाई रखी जाए और उन्हें सैनिटाइज किया जाए. ड्यूटी के दौरान भी पुलिस कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.