लखनऊःसुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) को जेलों में भीड़ कम करने के लिए कैदियों को पैरोल और अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे. लेकिन प्रदेश के कई जेलों में बंद कैदियों ने पैरोल पर रिहाई लेने से इंकार कर दिया है.
21 कैदियों ने रिहाई लेने से मना किया
डीजी जेल आनंद कुमार (DG Jail Anand Kumar) की मानें तो प्रदेश की 9 जिलों की जेलों में कुछ कैदियों ने चौंका देने वाले बयान दिए हैं. कैदियों ने कहा है कि कोरोना में पैरोल की रिहाई से ज्यादा सुरक्षित जेल है. इन कैदियों ने रिहाई लेने से मना कर दिया है. डीजी जेल ने बताया कि कोरोना काल में कैदी जेल में खुद को सुरक्षित मान रहे हैं. वह जेल प्रशासन द्वारा दिए जा रहे कोरोना प्रोटोकाल में काढ़ा, दवाएं और योग कराने आदि से संतुष्ट हैं. डीजी जेल के अनुसार प्रदेश की कारागारों से अब तक 2152 बंदी पैरोल पर रिहा हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि झांसी, मेरठ, महाराजगंज, आगरा गाजियाबाद, रायबरेली, नोएडा, गोरखपुर, लखनऊ जेल में 21 कैदियों ने पैरोल पर रिहाई लेने से साफ मना कर दिया है.