उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव का दूसरा चरण, यहां देखें जिलेवार स्थिति - लखनऊ खबर

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 20 जिलों में मतदान जारी है. इन 20 जिलों में 52 हजार 623 पोलिंग बूथों पर 3 करोड़ 23 लाख 69 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को दिए हैं.

यूपी पंचायत चुनाव
यूपी पंचायत चुनाव

By

Published : Apr 18, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 7:02 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण के तहत आज 20 जिलों में मतदान हो रहा है. मतदान से पहले रविवार को इन जिलों में जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं. आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक चलेगा. दूसरे चरण में 52 हजार 623 पोलिंग बूथों पर 3 करोड़ 23 लाख 69 हजार 280 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाएं चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित 20 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग की तरफ से भेजे गए प्रेक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएं. कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


पोलिंग पार्टियों में कोरोना को लेकर डर का माहौल
कोरोना के बढ़ते प्रकोप और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से दूसरे चरण का पंचायत चुनाव कराने गए कर्मचारियों के अंदर काफी डर का माहौल है. संबंधित जिलों में चुनाव कराने वाले कर्मचारियों की काफी भीड़ लगी हुई नजर आई.

इतने कमर्चारी-अधिकारी लगे हैं दूसरे चरण की चुनाव ड्यूटी में
19 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी 20 जिलों में 2 लाख 31 हजार 748 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं, जबकि जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 474 अधिकारी लगाए गए हैं. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में 3091 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सभी 20 जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव कराने को लेकर रिटर्निंग अफसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसरों के रूप में करीब 2800 लोगों की अलग से ड्यूटी स्थानीय स्तर पर लगाई गई है.

इन जिलों में इतने पोलिंग बूथ और इतने हैं मतदाता

क्रम सं. जिला पोलिंग बूथ मतदाता
1 अमरोहा 1732 10,38,690
2 आजमगढ़ 6229 37,44,078
3 इटावा 1624 9,48,425
4 एटा 2024 12,14,464
5 कन्नौज 1842 11,24,763
6 गोण्डा 4428 26,69,906
7 गौतमबुद्धनगर 377 2,08,723
8 चित्रकूट 1081 6,78,512
9 प्रतापगढ़ 3794 26,59,369
10 बदायूं 3150 19,39,780
11 बागपत 1403 7,93,950
12 बिजनौर 3654 22,24,132
13 मुजफ्फरनगर 2975 17,06,080
14 मैनपुरी 2085 12,20,503
15 महराजगंज 3028 18,70,370
16 लखनऊ 1776 10,60,197
17 लखीमपुर खीरी 4495 27,69,995
18 वाराणसी 2592 17,53,076
19 सुलतानपुर 3012 19,37,642
20 ललितपुर 1322 8,06,625

कोविड प्रोटोकॉल के पालन के सख्त निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के सख्त निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस कप्तानों को दिए हैं.

दूसरे चरण में 2 लाख 33 हजार उम्मीदवार चुनाव मैदान में
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए हुए नामांकन में 2 लाख 33, 616 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड के सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए हैं जिसके चलते यह पद खाली रह गए. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें 787 जिला पंचायत वार्ड सदस्य के पदों पर 8024 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के 19,653 पदों पर 56,874 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियां पूरी, सोमवार को होगा मतदान

सवा लाख ग्राम पंचायतों के सदस्य पद पर नहीं मिले उम्मीदवार
दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों के प्रधान के 14,897 पदों पर 99,404 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 1,87,781 पदों पर 69,314 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जबकि सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए हैं. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों के सदस्य पद के लिए आयोग को दोबारा से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी.

दूसरे चरण के इतने निर्विरोध निर्वाचित
दूसरे चरण में 20 जनपदों की ग्राम पंचायत के 69 हजार 560 सदस्य सहित 62 ग्राम प्रधान तथा 560 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अतिरिक्त जनपद सुलतानपुर, महराजगंज एवं गोण्डा में एक-एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Last Updated : Apr 19, 2021, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details