लखनऊः राजधानी के महानगर थाना के तहत पुलिस ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने पुलिस भर्ती बोर्ड की आयोजित उप निरीक्षक की परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया. ये परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किया गया था. इन अभियुक्तों ने परीक्षा पास होने के बदले में मुन्ना भाई जैसे लोगों को पैसे दिये थे. जिसके पुलिस टीम को प्रमाण मिले हैं. जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने इन अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी.
उत्तर प्रदेश सरकार के आयोजित परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियां आम बात हो गई हैं. जिसको रोकने के लिए सभी महकमा इन दिनों लगातार मुन्ना भाई और परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रमें आज 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
जिनमें हेम गुप्ता पुत्र कमर पाल उम्र 25 वर्ष, राहुल पुत्र जगदीश जिला जिंद, हरियाणा, यादवेंद्र पुत्र राधा कृष्ण जिला मैनपुरी, अंकित कुमार पुत्र ओमपाल सिंह जिला शामली, राहुल पुत्र बुधराज निवासी जिला जिंद, हरियाणा, देवेंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी जिला हाथरस, सतेंद्र कुमार पुत्र कामेश्वर जिला सहारनपुर, हरिमोहन पुत्र सतीश चंद्र निवासी शिकोहाबाद, जितेश कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी फिरोजाबाद, देव चौधरी पुत्र राधेश्याम निवासी रामपुर, सचिन कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी फिरोजाबाद, अंकुर कुमार पुत्र राजकुमार निवासी सहारनपुर शामिल हैं. इनसे जब पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि परीक्षा पास करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय: जाली मार्कशीट मामले में बाइज्ज बरी हुए विधायक
महानगर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आज फर्जी तरीके से पुलिस की परीक्षा पास करने वाले 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.