लखनऊ:रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी जोरों पर है. यात्रियों के सफर मनोरंजक बनाने के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मंडल की चार ट्रेनों के एसी कोचों में टीवी (TV in train) लगाए हैं. इसकी शुरुआत लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या-12532 गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में की गयी है.
रेलवे के अनुसार, जल्द ही तीन अन्य ट्रेनों गाड़ी संख्या 15069/70 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 12529/30 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 12583/84 लखनऊ जंक्शन-आनंद बिहार टर्मिनल डबल डेकर में भी टीवी लगाए जाएंगे. रेलवे द्वारा शुरू की गई यह सुविधा CLOUD तंत्र पर आधारित डिजिटल ऑडियो व वीडियो आउट ऑफ होम, मीडिया के अंतर्गत रेल यात्रियों को समाचार, सूचना और खेल आदि का सजीव प्रसारण देखने के लिए उपलब्ध रहेगा.