लखनऊः राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर लखनऊ विद्यालय का संकल्प 'टीवी और एड्स मुक्त हो राष्ट्र हमारा' संदेश के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का शुभांरभ कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने समाज कार्य विभाग में किया. प्रो. राय ने कहा कि हम सभी को टीवी और एड्स से लड़ने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी. तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकेगा.
टीवी और एड्स से लड़ने के लिए निभानी होगी सक्रिय भूमिकाः कुलपति
लखनऊ विश्वविद्यालय में 'टीवी और एड्स मुक्त हो राष्ट्र हमारा' संदेश के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का शुभांरभ कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने समाज कार्य विभाग में किया.
भेदभाव नहीं, बचाव है जरूरी
आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. मंगलवार को रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्विविद्यालय एवं मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ समाज कार्य विभाग की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कि एड्स के संक्रमण के प्रति हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है. टीवी और एड्स से ग्रसित मरीजों के सामाजिक भेदभाव को दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जानकारी ही एचआईवी का बचाव है.
बुरी आदतों से खुद को बचाएं युवा
लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश द्विवेदी ने कहा कि आज का युवा, कल स्वस्थ नागरिक बनेगा. इसलिए यह जरूरी है कि युवा सही मार्ग पर चलें और बुरी आदतों से अपने को बचाकर रखें. डॉ राकेश द्विवेदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि उठो जागो और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहो. हमें इसी भाव के साथ समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा. जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा.