उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेलमंत्री का आदेश- अब UP की जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र - Director General of Prisons Anand Kumar

राज्य के जेलमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि कैदियों की मानसिक शांति के लिए अब यूपी की जेलों में महामृत्युंजय और गायत्री बजेगा.

etv bharat
जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति

By

Published : Apr 8, 2022, 4:04 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने कैदियों के लिए एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत यूपी की सभी जेलों में अब महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र की धुन सुनाई देंगी. बताया जाता है कि कैदियों की मानसिक शांति के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसे लेकर राज्य के जेलमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल प्रशासन को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है.

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जेल में रह रहे कैदी अच्छे नागरिक बने और साथ ही उनकी मानसिकता में बदलाव हो. इसलिए सभी को सुबह-सुबह गायत्री मंत्र सुनाया जाएगा. यही नहीं, योग दिवस पर सभी जेलों में योग कराया जाएगा और वह खुद जेल में जाकर कैदियों के साथ योग करेंगे. जेल महानिदेशक आनंद कुमार का कहना है कि मंत्री के आदेश के बाद शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही जेल में गायत्री मंत्र कैदियों को सुनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गुप्त 'चुनावी बांड स्कीम' से इस धनबल के खेल को मिल रही हवा: मायावती

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की जेलों में महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ ही जेल और होमगार्ड विभाग में प्लास्टिक की बोतल और सामान पर रोक लगाई गई है. साथ ही जेल में मटकों में पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details