लखनऊ: योगी सरकार ने कैदियों के लिए एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत यूपी की सभी जेलों में अब महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र की धुन सुनाई देंगी. बताया जाता है कि कैदियों की मानसिक शांति के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसे लेकर राज्य के जेलमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेल प्रशासन को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है.
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि जेल में रह रहे कैदी अच्छे नागरिक बने और साथ ही उनकी मानसिकता में बदलाव हो. इसलिए सभी को सुबह-सुबह गायत्री मंत्र सुनाया जाएगा. यही नहीं, योग दिवस पर सभी जेलों में योग कराया जाएगा और वह खुद जेल में जाकर कैदियों के साथ योग करेंगे. जेल महानिदेशक आनंद कुमार का कहना है कि मंत्री के आदेश के बाद शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलते ही जेल में गायत्री मंत्र कैदियों को सुनाया जाएगा.