लखनऊ :सिकंदराबाद से गोरखपुर जा रही ट्रेन में टिकट बनाने को लेकर यात्री और टीटीई के बीच झड़प हो गई. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मुताबिक टीटीई जय नारायण यादव ने चलती ट्रेन से यात्री बसंत (26) को धक्का दे दिया. अनियंत्रित होकर बसंत ट्रेन से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के पास का है. यात्रियों ने टीटीई को पकड़कर 112 नंबर डायल कर पुलिस बुला ली. पुलिस ने आरोपी टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक बसंत के जीजा गोविंद ने चारबाग स्थित जीआरपी स्टेशन में टीटीई जय नारायण यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
टीटीई ने यात्री को चलती ट्रेन से दिया धक्का, मौत
लखनऊ में बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में टिकट बनाने को लेकर यात्री और टीटीई के बीच झड़प हो गई. आरोप है कि टीटीई ने चलती ट्रेन से यात्री को धक्का दे दिया. ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
देवरिया निवासी था मृतक बसंत
जीआरपी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि गोरखपुर के चौरी-चौरा के रहने वाले गोविंद देवरिया के रहने वाले अपने साले बसंत (26) के साथ सिकंदराबाद से गोरखपुर के लिए सफर कर रहे थे. ट्रेन लखनऊ के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पहुंची. इस बीच टीटीई जय नारायण यादव और यात्री बसंत का टिकट को लेकर विवाद हो गया. ट्रेन स्टेशन छोड़कर आगे बढ़ने लगी. दोनों में नोकझोंक और धक्कामुक्की भी बढ़ गई. इसके बाद टीटीई जय नारायण यादव ने बसंत को ट्रेन से धक्का दे दिया. ट्रेन से गिरने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
क्या कहते हैं जीआरपी इंस्पेक्टर
चारबाग के जीआरपी स्टेशन के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक टीटीई के खिलाफ धारा 304 लगाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है. आरोपी टीटीई जय नारायण को जेल भेज दिया गया है.