उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद पथ पर गिट्टी लदा ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम

लखनऊ के शहीद पथ पर ट्रक पलटने से लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा है. हालांकि हादसे की सूचना के तत्काल बाद पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए सड़क पर फैली गिट्टी हटाने का प्रयास शुरु कर दिया था. इसके बावजूद कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं.

शहीद पथ पर गिट्टी लदा ट्रक पलटा.
शहीद पथ पर गिट्टी लदा ट्रक पलटा.

By

Published : Feb 8, 2021, 12:47 PM IST

लखनऊ : राजधानी के शहीद पथ पर गिट्टी से भरा ट्रक पलटने से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस रास्ता साफ करने के प्रयास में लग गई है. वहीं यातायात को नियंत्रित करने के लिए सभी मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस लगाई गई है.

दरअसल गोमती नगर के निकट शहीद पथ पर गिट्टी से लदा ट्रक यू-टर्न लेते समय सोमवार की सुबह पलट गया. सड़क के बीच में ट्रक पलटने से कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रास्ता साफ कराने के प्रयास में जुट गई. गिट्टी को हटाया जा रहा है. साथ ही यातायात को नियंत्रित करने के लिए सभी मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस लगाई गई है. इसके बावजूद कमता से लेकर शहीद पथ तक जाम लगा हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही रास्ता साफ हो जाएगा.

हालांकि शहीद पथ के आस-पास जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है. प्रभावी यातायात नियंत्रण व्यवस्था न होने के कारण आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. ऐसा दुर्घटना की ही स्थिति में नहीं है, बल्कि ये कहानी आए दिन की है. वहीं टीआई का कहना है कि जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है. कभी-कभी वीआईपी दौरे अथवा दुर्घटना की स्थिति में यह समस्या उत्पन्न होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details