लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र खुशहाल गंज में टेंट का सामान लेकर जा रहा डीसीएम गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया गया है.
ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत, सात लोग घायल - ट्रक पलटने से एक व्यक्ति की मौत
राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत, जबकि सात लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि बीती रात 11 बजे के करीब सुलतानपुर से टेंट का सामान लादकर डीसीएम लखनऊ से होते हुए सैफई की ओर जा रहा था. इस दौरान राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में खुशहाल गंज के पास वह एक गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में डीसीएम में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. सचूना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.