उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः खड़े ट्रक से जा टकराया ट्रक, यहां फंस गया ड्राइवर - four hospitalized in accident in lucknow

यूपी के लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक एक खड़े ट्रक से जा भिड़ा. हादसे के वक्त खराब ट्रक को एक ट्रक टोचन कर रहा था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक ट्रक ड्राइवर स्टेरिंग में फंस गया.

स्टेरिंग में फंसे युवक को बाहर निकालती पुलिस.
स्टेरिंग में फंसे युवक को बाहर निकालती पुलिस.

By

Published : Oct 28, 2020, 11:48 PM IST

लखनऊः जनपद में आए दिन तेज रफ्तार के चलते एक्सिडेंट हो रहे हैं. बुधवार को एक बेकाबू ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर एक ट्रक दूसरे ट्रक को टोचन कर रहा था. तभी तीसरा ट्रक उनसे टकरा गया. तीनों ट्रकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में खराब ट्रक में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पीछे से टकराया ट्रक
बताया जा रहा है कि डायल 112 कार्यालय के सामने बुधवार लगभग 11ः30 बजे एक ट्रक खराब हुए ट्रक को टोचन कर रहा था. तभी पीछे से स्पीड में आ रहे ट्रक ने खराब खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ट्रक आपस में भिड़ गए. हादसे में खराब ट्रक में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पीछे से टकराए ट्रक का ड्राइवर टक्कर लगने की वजह से स्टेरिंग में फंस गया. सूचना पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया.

ट्रक की बॉडी काटकर ड्राइवर को निकाला
पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. अग्नशमन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रक की बॉडी को कटर से काटकर ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला. घायल ड्राइवर को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया. वहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details