उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेट्रो स्टेशन के नीचे जा फंसा भारी भरकम ट्रक - लखनऊ का सरोजिनी नगर

राजधानी लखनऊ में भारी भरकम एक ट्रक मेट्रो स्टेशन के नीचे जा फंसा. चालक की काफी मशक्कत के बाद ही ट्रक निकल सका.

lockdown in luckdown
भारी भरकम टैंक से लदा ट्रक मेट्रो स्टेशन के नीचे जा फंसा

By

Published : Apr 5, 2020, 9:29 PM IST

लखनऊ: सरोजनी नगर में रविवार को कानपुर रोड से गुजर रहा एक ट्रक अचानक अमौसी मेट्रो स्टेशन में फंस गया. ट्रक चालक के काफी मशक्कत के बाद भी ट्रक निकल नहीं सका.

रविवार दोपहर करीब दो बजे कानपुर की ओर से शहीद पथ तिराहे की तरफ आ रहे एक ट्रक में भारी भरकम टैंक लदा हुआ था. कानपुर रोड पर अमौसी मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजरते समय ट्रक मेट्रो स्टेशन की छत में फंस गया.

ट्रक चालक ने काफी मशक्कत की, लेकिन भारी और ऊंचा होने की वजह से ट्रक बाहर नहीं निकल सका. बाद में ट्रक चालक ने हाइड्रोलिक के जरिए ट्रक की चेचिस थोड़ी नीचे की. मेट्रो स्टेशन से करीब 2 इंच नीचे करने के बाद ही ट्रक वहां से आगे निकल सका.

मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क के ऊपर एक-दो लेयर डामर पड़ेगी तो मेट्रो स्टेशन की छत की ऊंचाई और नीचे हो जाएगी. आने वाले समय में समस्या का कारण बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details