लखनऊ :नव वर्ष का जश्न मनाने सीतापुर से अपने भाई के घर आलमबाग जा रहे शिक्षक को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. उधर, बिजनौर स्थित शहीद पथ पर रविवार को डाले की टक्कर से एक छात्र की मौत हो गई, वह दोस्तों के साथ बाइक से घूमने निकला था.
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक :पुलिस के मुताबिक, पीलीभीत के पूरनपुर निवासी चेतन शर्मा (30) सीतापुर स्थित एक स्कूल में शिक्षक थे. रविवार शाम चेतन बुलेट से आलमबाग स्थित बड़े भाई समीर के घर आ रहा था. वह बुद्धेश्वर ओवरब्रिज पर पहुंचते थे, तभी मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. चेतन उछलकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा गिरे. इस बीच वह अवध चौराहे की तरफ से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गए. हादसा देख अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छह माह पहले ही चेतन लखीमपुर से ट्रांसफर होकर सीतापुर आए था अभी वह अविवाहित था.
ट्रक को कब्जे में लिया गया :इंस्पेक्टर ब्रजेश वर्मा के मुताबिक, बुद्धेश्वर ओवरब्रिज पर रविवार शाम बाइक सवार शिक्षक डिवाइडर से टकराकर दूसरी पटरी पर जा गिरा, इतने में सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वह नव वर्ष का जश्न मनाने सीतापुर से अपने भाई के घर आलमबाग जा रहा था. उधर, हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. नंबर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है.
छात्र की डाले से टकराकर मौत :पुलिस के मुताबिक, राजाजीपुरम सी ब्लॉक निवासी गौरव अस्थाना एसएससी की तैयारी कर रहा था. पिता सत्यकांत ने बताया कि गौरव अपने साथी के साथ अलग-अलग बाइक से घूमने जाने की बात कहकर निकला था. दिन में वह अपनी बाइक से घर से निकला था, वह बिजनौर स्थित ओमेक्स तिराहे के पास शहीद पथ पर पहुंचा ही था तभी डाले ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से वह उछलकर दूर जा गिरा. उसके दोस्तों ने पुलिस की मदद से उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि 'बिजनौर स्थित शहीद पथ पर रविवार को डाले की टक्कर से छात्र गौरव अस्थाना की मौत हो गई. वह दोस्तों के साथ बाइक से घूमने निकला था, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है.'
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर-झांसी और मथुरा में सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : यूपी में कोहरे का कहरः तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, सगे भाई-बहन समेत 5 की दर्दनाक मौत