लखनऊ :राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टर्मिनल-3 का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है. गुरुवार को करीब 3:30 बजे ओवर ब्रिज पर खड़ा ट्रक अचानक चलने लगा और वहां पर खड़ी कई मोटरसाइकिल को रौंद दिया. गाड़ियां अधिक होने के कारण ट्रक ज्यादा ढलान पर नहीं जा पाया और कई गाड़ियां ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं, जिससे ट्रक वहीं रुक गया. फिलहाल मौके पर कोई भी मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके की जांच पड़ताल कर रही है.
टर्मिनल 3 पर चल रहा निर्माण कार्य : जानकारी के अनुसार, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण चल रहा है, जिसके क्रम में टर्मिनल 3 पर निर्माण कार्य जोर-शोर से कराया जा रहा है. टर्मिनल 3 को जोड़ने वाला फ्लाई ओवर बनकर लगभग तैयार हो चुका है, लेकिन अभी इसकी शुरुआत नहीं की गई है. टर्मिनल 3 पर कार्य करने वाले मजदूर अपने वाहनों को ओवरब्रिज पर पार्क करते हैं. मजदूरों ने बताया कि 'गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे ओवर ब्रिज पर खड़ा ट्रक अचानक चलने लगा और वहां पर खड़ी बाइकों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया, लेकिन गाड़ियों की संख्या अधिक होने के कारण ट्रक फंस गया. ट्रक के अचनाक चलने से अफरा तफरी मच गई.' लोग भागते हुए ट्रक के समीप पहुंचे. घटना की सूचना सरोजिनीनगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.