उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टिहरी में पहाड़ी से टकराया ट्रक, बमुश्किल बची केबिन में फंसे ड्राइवर की जान - टिहरी दुर्घटना समाचार

टिहरी में आज सुबह तड़के एक ट्रक पहाड़ी से टकरा गया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया. कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को बाहर निकाला गया.

etv bharat
टिहरी में पहाड़ी से टकराया ट्रक

By

Published : Jul 9, 2022, 10:36 PM IST

टिहरी:जिले में सुबह तड़के सड़क हादसा हो गया. आज सुबह 4 बजे 112 सेवा के माध्यम से सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी के पास एक ट्रक पहाड़ी से टकरा गया है. ट्रक के केबिन में उसका ड्राइवर फंसा हुआ है. सूचना पाकर उप निरीक्षक सुनील पंत, कांस्टेबल आशीष गुड़ियाल व कांस्टेबल शेर सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे.

मौके पर जाकर देखा तो ट्रक संख्या UP 12 AT 0849 पहाड़ी से टकराया हुआ था. ट्रक के केबिन में ट्रक चालक बुरी तरह से फंसा हुआ था. मौके पर मैक्स कंपनी की हाइड्रा एवं पोकलैंड मशीन मंगवाई गईं. मशीनों तथा स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक के पिछले भाग को केबिन से अलग किया गया. इसके बाद केबिन पीछे खिंचवा कर केबिन के अंदर फंसे हुए चालक अनुज कुमार पुत्र मदन पाल निवासी रोरी मोदीनगर गाजियाबाद को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में 10 अगस्त तक बढ़ाई गई धारा 144, नियमों का किया उल्लंघन तो होगी कार्रवाई

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details