हनुमानगढ़. जिले के मेगा हाईवे पल्लू के पास गुरुवार को ट्रक और जीप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा जिले के पुरबसर बस स्टैंड के पास हुआ.
राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-जीप की टक्कर में 6 की मौत
राजस्थान के हनुमानगढ़ के मेगा हाईवे पल्लू के पास स्थित पुरबसर बस स्टैंड के पास गुरुवार को एक ट्रक और जीप में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में छह लोगों की मौत.
इसे पढ़ें-बलरामपुर में 31 हजार बच्चों के पोषण पर लगा कुपोषण
बता दें कि ट्रक और जीप की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए. जानकारी के अनुसार जीप सवार सभी लोग सत्संग में भाग लेकर अपने गांव लौट रहे थे, जहां पुरबसर बस स्टैंड के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई. इस दौरान लेगा वाली ढाणी निवासी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.