लखनऊ: थाना गुडंबा क्षेत्र में रिंग रोड टेढ़ी पुलिया पर एक ट्रक और कार में आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि हादसे में कार और ट्रक चालक बाल-बाल बच गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चालकों की गाड़ियों को कब्जे में ले लिया.
लखनऊ में ट्रक-कार में भीषण टक्कर, कोई हताहत नहीं - truck and car collided in lucknow
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक कार और ट्रक की जोड़दार भिड़ंत हो गई. हालांकि हादसे में कार और ट्रक चालक बाल-बाल बच गए.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़.
राजधानी लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र स्थित रिंग रोड टेढ़ी पुलिया चौराहे पर पॉलिटेक्निक से टेढ़ी पुलिया की तरफ से आ रही कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. ट्रक पर एलपीजी गैस सिलेंडर लदा हुआ था. घटना में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है.