उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सेक्सटॉर्शन गिरोह से परेशान होकर व्यापारी ने की थी खुदकुशी - Lucknow News

राजधानी लखनऊ में सेक्सटॉर्शन गिरोह के चक्कर में फंसकर एक व्यापारी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस व्यापारी के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 8:45 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी की इंदिरा नहर में लाश मिली है. बताया जा रहा है कि व्यापारी सेक्सटॉर्शन गिरोह के चक्कर में फंस गया था. जिसके बाद उसने खुदकुशी की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक नगराम के पास इंदिरा नहर में अज्ञात युवक का शव उतराता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे युवक ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रविवार को शाम करीब 6 बजे घर पर मां से बताकर निकले थे कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है. उन्होंने बताया था कि इसके पहले भी कई बार पैसा भेज चुका हूं. अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. उसी शाम छह बजे मां के मोबाइल पर पैसे भेजने का पिता ने स्क्रीन शॉट मैसेज किया था. उसके बाद से फोन बंद हो गया. सोमवार को 11 बजे रात को डायल 112 से पुलिस ने फोन किया कि जलसेतु के पास पुरानी नहर रोड पर मोबाइल और स्कूटी खड़ी मिली है. वह मौके पर पहुंचे तो स्कूटी, मोबाइल, चश्मा, गमछा व चप्पलें पिता की थीं. उसने बताया कि सोमवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद से पिता की तलाश कर रहा था.

कार्यवाहक थाना प्रभारी नगराम विजेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात डायल 112 पर सूचना मिली कि इंदिरा नहर में अचली खेड़ा गांव के पास एक शव पानी में उतरा रहा है. सुबह मौके पर जाकर शव को सलेमपुर अचाका रेगुलेटर के पास से निकलवाया गया. इस बीच एक युवक द्वारा मृतक की पहचान पिता के रूप में की गई है. नगराम पुलिस के मुताबिक मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के बेटे ने बीबीडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन गैंग पर कार्रवाई, पांच आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार, दो आरोपी को लाया गया दुर्ग

यह भी पढ़ें : Sextortion Case in UP : सेक्सटॉर्शन में फंसे लोगों का थानों में उड़ता है मजाक, इसलिए FIR दर्ज नहीं कराते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details