लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी की इंदिरा नहर में लाश मिली है. बताया जा रहा है कि व्यापारी सेक्सटॉर्शन गिरोह के चक्कर में फंस गया था. जिसके बाद उसने खुदकुशी की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक नगराम के पास इंदिरा नहर में अज्ञात युवक का शव उतराता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे युवक ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रविवार को शाम करीब 6 बजे घर पर मां से बताकर निकले थे कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है. उन्होंने बताया था कि इसके पहले भी कई बार पैसा भेज चुका हूं. अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. उसी शाम छह बजे मां के मोबाइल पर पैसे भेजने का पिता ने स्क्रीन शॉट मैसेज किया था. उसके बाद से फोन बंद हो गया. सोमवार को 11 बजे रात को डायल 112 से पुलिस ने फोन किया कि जलसेतु के पास पुरानी नहर रोड पर मोबाइल और स्कूटी खड़ी मिली है. वह मौके पर पहुंचे तो स्कूटी, मोबाइल, चश्मा, गमछा व चप्पलें पिता की थीं. उसने बताया कि सोमवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद से पिता की तलाश कर रहा था.