लखनऊ:कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ा दी है. साथ ही वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था पर भी जोर दे रही है. वहीं राजधानी में रेडियोलॉजी की सेवाएं चरमराई हुई हैं. स्थिति यह है कि राजधानी में लेवल-थ्री कोविड अस्पताल में भी सीटी स्कैन जांच की सुविधा नहीं है. ऐसे में मरीजों के फेफड़े में संक्रमण का सटीक आकलन नहीं हो पा रहा है.
केजीएमयू में प्रस्ताव बना, फाइलों में डंप
देश में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ के केजीएमयू के लिंब सेंटर में लेवल थ्री का कोविड अस्पताल बनाया गया. यह 350 बेड का है. यहां कोविड मरीजों के फेफड़े में संक्रमण का स्तर जानने के लिए सीटी स्कैन मशीन लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, मगर पूरी प्रक्रिया फाइलों में ही दबी रह गई. इसके अलावा अभी तक माइक्रो बायोलॉजी लैब भी नहीं बनाई जा सकी. केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है, फाइनल होते ही इंस्टॉलेशन होने लगा है.
लोहिया कोविड अस्पताल में भी नहीं है सुविधा