लखनऊ: दीपावली और भैयादूज का त्योहार संपन्न होने के बाद अब एक बार फिर रेलवे की असली परीक्षा होने वाली है. छठ पर पर मुंबई और दिल्ली से बिहार जाने वाले लोगों की संख्या काफी है ही, लखनऊ में भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं और छठ पर पर ट्रेन से घरों को जाते हैं, लेकिन ट्रेनों की स्थिति काफी परेशानियों भरी है. स्थिति ऐसी है कि पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सीटें ही नहीं बची (Trouble for train passengers on Chhath) हैं. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में भी जद्दोजहद है. नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. ऐसे में यात्रियों के सामने सफर में बड़ी दिक्कतें खड़ी हो रही हैं.
लखनऊ से गोरखपुर, पटना, सासाराम और गया की रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों का सफर मुश्किल हो रहा है. हालांकि त्योहार विशेष ट्रेनों में सीटें हैं, लेकिन वे भी तेजी से भर रही हैं. लखनऊ से पटना जाने वाली इंदौर पटना एक्सप्रेस की स्लीपर में 15 से 17 नवम्बर तक 23, 10, 15 और थर्ड एसी में 12, पांच और 10 वेटिंग है. लखनऊ से गया जाने वाली योगनगरी ऋषिकेश हावडा दून एक्सप्रेस की स्लीपर में 81, 42, 43, थर्ड एसी में 16, 21, 17 वेटिंग है.
कोलकाता एक्सप्रेस की स्लीपर में 100, 97, 96, थर्ड एसी में 25, 31,28 वेटिंग है.देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस की स्लीपर में 48, 44, 23 व थर्ड एसी में 19, 17. 11 वेटिंग है. श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर में 72 65, 45 और थर्ड एसी में 41, 30, 23 वेटिंग है. पटना फेस्टिवल स्पेशल के स्लीपर कोच में 16 को 20 व थर्ड एसी में सात वेटिंग चल रही है. इसी तरह अर्चना एक्सप्रेस के स्लीपर में 34, 16, 21, थर्ड एसी में आठ, पांच और सात वेटिंग है.
पंजाब मेल, कोटा पटना ट्रेनों में भी वेटिंग है. गंगा सतलुज एक्सप्रेस की स्लीपर में भी वेटिंग है. लखनऊ से सासाराम जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस के स्लीपर में 16 को 52 व थर्ड एसी में 30 वेटिंग है. एकात्मता एक्सप्रेस की स्लीपर में 68 व थर्ड एसी में 23, अमृतसर टाटानगर एक्सप्रेस में रिग्रेट चल रहा है. गोमतीनगर मालदाटाउन स्पेशल की स्लीपर में 28, 432 504 व थर्ड एसी में 54, 117, 146 सीटें खाली हैं.
वंदे भारत में बुक करा सकते हैं टिकट: लखनऊ से गोरखपुर के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 241,295, 356 सीटें रिक्त हैं. गोरखधाम एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट, 199, 160 व थर्ड एसी में 94, 85 और 83 वेटिंग है. बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के शयनयान कोच में 46, 40, 23 और थर्ड एसी में 19, 20 और 15 प्रतीक्षा सूची चल रही है.