लखनऊ:जिले मेंएकमहिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. लखनऊ मोहनलालगंज कोतवाली में महिला की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने पति समेत ससुराजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:कानपुर में ईंट से कूचकर युवक की हत्या, पेट्रोल छिड़क कर शव में लगा दी आग
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन तलाक के मामले में पुलिस ने ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला इशरत जहां जिले के बहरौली की रहने वाली है. महिला ने तहरीर में बताया कि हमारी शादी करीब डेढ़ साल पहले मोहम्मद रईस से हुई थी, जोकि जिले के जैती खेड़ा गांव का निवासी है. शादी के बाद से ससुराली महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. साथ ही महिला को जान से मारने की धमकी भी देते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप