लखनऊः पिछले साल 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर के पुलवामा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमाल हुआ था. हमले में शहीद 40 जवानों की याद में देश भर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
बुलंदशहरः जिले में भी दिन ढले अलग-अलग संगठनों से लोग एकत्र होकर शहर के बीचोंबीच स्थित काला आम चौराहे पर एकत्र होने शुरू हुए. सभी ने पुलवामा के अमर शहीदों को उनकी शहादत के लिए याद करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर युवाओं ने शहीदों को नमन करते हुए शपथ ली कि वह देश के प्रति सदैव वफादार रहेंगे और अपने राष्ट्र के हितों के प्रति सजग रहेंगे.
रायबरेलीः जिले में शुक्रवार की शाम को विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला. पुलवामा हमले की पहली बरसी में अमर शहीदों को नम आंखों से लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राजनीतिक दलों के अलावा कई अन्य संगठनों के लोग भी शहर के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहे स्थित शहीद चौक पहुंचे.
उन्नावः पुलवामा हमले में शहीद हुए जिले के अजीत कुमार की शहादत को लोगों ने याद किया. शहीद के स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी देखने को मिली. वहीं शहीद के पिता प्यारे लाल ने कहा कि जन प्रतिनिधियों ने कई सारे वायदे बेटे की शहादत पर किये थे, लेकिन समय के साथ सब भूल गए. उन्होंने कही कि आज भी बेटे को याद करके आंखे नम हो जाती हैं. साथ ही यह भी कहा कि अपने निजी पैसे से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.